सार्वजनिक शौचालय कहीं कमीशन की भेंट तो नहीं?
पनियरा नगर पंचायत में गांधी पार्क के पास लाखों की लागत से बन रहा शौचालय
<img
पनियरा/महराजगंज
पनियरा नगर पंचायत इस समय विकास की नई गाथा लिख रहा है। नगर वासियों को शहरी सुविधा प्रदान कराने के लिए कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण गुणवत्ता विहीन है।
पनियरा नगर पंचायत में गांधी पार्क के पास लाखों की लागत से बन रहे शौचालय की गुणवत्ता की बात किया जाएं तो शौचालय की छत को जब खोला गया तो बीम में सिर्फ छड़ दिखाई दे रहा था। जब हमारी टीम ने खबरों को संज्ञान में लिया गया तो आला जिम्मेदार अधिकारी आनन-फानन मे कमियों को छिपाने के लिए बीम का तुरंत प्लास्टर करना शुरू कर दिए। बीम की कमियां तो छिप गई। मगर शौचालय के लिए खोदा गया गड्ढा केवल डेढ़ फीट का है।जिसमे से आधा मिट्टी भरा हुआ है। घरों में शौचालय के व्यक्तिगत उपयोग में आने वाले गद्दे लगभग पांच से छः फुट के होते है। लेकिन यहां सार्वजनिक शौचालय के गद्दे केवल डेढ़ फीट के ही है। सार्वजनिक शौचालय निर्माण कही भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़ जाए।