छः प्राथमिक विद्यालयों पर सुंदरीकरण के नाम पर खर्च हुए 52 लाख
1 min read– जो विद्यालय पहले से सही थे उन्हीं का हुआ सुंदरीकरण
पनियरा / महराजगंज
पनियरा नगर पंचायत के अंदर आने वाले सभी प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सुंदरीकरण नगर पंचायत द्वारा होना है। नगर के अंदर प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिला कर कुल आठ व एक इंटर कॉलेज है। जिसमें से नगर पंचायत द्वारा सिर्फ छः प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का सुंदरीकरण किया। जिस विद्यालय को नितांत आवश्यकता थी। वह विद्यालय नगर के कार्य योजना से दूर रही। और जिस विद्यालय में पहले से कार्य हो चुका था। उसी विद्यालय का नगर पंचायत ने 52 लाख 20 हजार में सुंदरीकरण किया है। पनियरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 9.8 लाख, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6.02 लाख, पनियरा खास के प्राथमिक विद्यालय पर 6.16 लाख, बसडीला के प्राथमिक विद्यालय पर 9.81 लाख, बड़ावर के प्राथमिक विद्यालय पर 10.07 लाख, हरिहरपुर के प्राथमिक विद्यालय पर 8.31 लाख में सुंदरीकरण का कार्य हुआ। सुंदरीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। अगर इस कार्य का उच्चस्तरीय जांच होगी तो जिम्मेदारों की कलई खुल जायेगी।