नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
October 14, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

खेल स्पर्धा के दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ एमडी विनाय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-

महराजगंज।सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर सहकारी बैंक,आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर व केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के एमडी विनय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर,माला पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है किंतु अवसर न मिलने से उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती है।सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है वहीं खेलों से उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। इससे उनमें आपसी सहयोग की भावना का भी विकास होता है।

उन्होंने कहा कि खेल हमें युवा शक्ति,युवा एकता का महत्व तथा मित्रता एवं अनुशासन सिखाते हैं। युवा लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कार्य करें तो ही देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है।उन्होंने कहा कि अब खेल कॅरियर के रूप में भी अपनाया जाने लगा है और प्रतिभावान खिलाड़ी इससे अपना भविष्य संवार सकते हैं।कार्यक्रम में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त कर स्वागत करते हुए कहा कि आज देश मोदी के नेतृत्व में खेलों तथा अन्य सभी क्षेत्री में दुनिया में धाक जमा रहा है।सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन से कई ऐसे बच्चे हैं,जिनमें अद्भुत खेल कौशल होता है,किन्तु उन्हें अवसर नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। यह प्रतियोगिता ऐसे ही खेल कौशल से भरपूर खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करता है, ताकि वे अपने कौशल के प्रदर्शन से देश-दुनिया में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसलाव ब्लाक प्रमुख सदर इं विवेक गुप्ता विरेंद्र लोहिया अभिषेक श्रीवास्तव गोविंद जायसवाल बृजेन्द्र पटेल संजीव शुक्ल प्रदीप उपाध्याय आकाश श्रीवास्तव अमरनाथ पटेल आदि लोगो ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दौड़ व बालीबाल मे दिखाया दम–

सासंद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन 200 मीटर दौड़ बालिका संवर्ग का फाइनल हुआ जिसमें कविता वर्मा प्रथम व निर्जला विश्वकर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक संवर्ग में रवि प्रथम व अब्दुल गफ्फार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग 800 मीटर में जानकी सहानी प्रथम स्थान तथा चादनी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।1400 मीटर बालिका वर्ग में उमा सहानी प्रथम व गोल्डी राव द्वितीय स्थान पर रही। गोला क्षेपण मे बालक वर्ग में विपिन मौर्य प्रथम व आफताब आलम द्वितीय स्थान हासिल किया।बालिका वर्ग से दिव्या वर्मा प्रथम प्रियंका पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त की। बालीवाल बालिका वर्ग में पीजी कालेज महराजगंज प्रथम व स्टार क्लब बरवा खास उपविजेता रहा।बालीबाल बालक वर्ग का उद्घाटन मैच मे कार्मल इंटर कालेज ने एसएसवी नाथनगर को हराकर दूसरे दौर मे प्रवेश किया। खो खो बालिका वर्ग मे टैगोर पब्लिक प्रथम तथा कार्मल इंटर कालेज द्वितीय रहा।


400 मीटर बालक वर्ग में विनय शर्मा प्रथम व आदर्श द्वितीय स्थान टर रहे ।इस दौरान निर्णायक की भूमिका में बैजनाथ सिंह अनिरुद्ध कुमार निराला, अखिलेश पाठक,अजय कुमार श्रीवास्तव,रितेश केशरवानी विवेक कुमार कुशवाहा,विवेक सिंह यादव बीरन आदर्श मिश्रा,दिनेश गुप्ता रवि प्रताप यादव शैलेश पटेल डा रूद्र प्रताप यादव व अजय वर्मा सहित समान लोग उपस्थित रहे।

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806