शिवप्रताप शुक्ला होंगे,हिमांचल प्रदेश के नए राज्यपाल-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-न्यूज़-नई दिल्ली-
शिमला.हिमाचल प्रदेश-
शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे.वह राजेंद्र आर्लेकर का स्थान लेंगे.राष्ट्रपति दफ्तर की तरफ से उनकी तैनाती के आदेश जारी हुए हैं.शिव प्रताप सिंह 2014-19 तक रही मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं.
जानकारी के अनुसार,शिव प्रताप शुक्ला का जन्म 1 अप्रैल 1952 को हुआ था.मौजूद समय में वह राज्यसभा से सांसद हैं.शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.उन्होंने एबीवीपी से जुड़ने के बाद छात्र राजनीति शुरू की थी.साल 1989 में उत्तर प्रदेश में वह विधानसभा चुनाव लड़े थे.वह चार बार विधायक रहे.इस दौरान वह उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रहे.
शिव प्रताप शुक्ला ने 1989 में आम चुनावों में प्रचार किया और कांग्रेस के सुनील शास्त्री को हराकर उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए.
वे 1989,1991,1993 और 1996 में विधानसभा सदस्य चुने गए थे.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-