नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 9, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

सिर्फ पास होना ही नहीं बल्कि मेरिट सूची में आकर करें नाम रौशन-अजय कुमार श्रीवास्तव-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-

सिर्फ पास होना ही नहीं बल्कि मेरिट सूची में आकर करें नाम रौशन-अजय कुमार श्रीवास्तव-

मन्नान खाँ विद्यालय में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव
2-2022 की बोर्ड परीक्षा में इंटर व हाई स्कूल के टाप 5-5 परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित-

3-2023 को इंटर परीक्षा में सम्मिलित होने वाली सभी परीक्षार्थियों को विद्यालय द्वारा उपहार देकर दिया गया सम्मानित-

पनियरा महराजगंज–

यू.पी.बोर्ड को 16 फरवरी से शुरू होने वाली हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा में इस तरह से तैयारी कर परीक्षा में सम्मिलित हो कि सिर्फ पास होना आपका लक्ष्य न हो बल्कि जनपद व प्रदेश की मेरिट सूची में आपका नाम हो। ताकि आपके विद्यालय परिवार, गुरु,जनपद का नाम रौशन हो। ये बातें सोमवार को स्थानीय पनियरा इंटरमीडिएट कॉलेज(गन्तान ख़ाँ विद्यालय)में वार्षिकोत्सव कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं के विदाय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कही।

उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधतंत्र का आज के कार्यक्रम को रूपरेखा जो देखने को मिली वह एक सराहनीय प्रयास है और अनुकरणीय है। इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ता है।


कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद ने कहा कि वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के उत्तीर्ण होने वाले टॉप फाइव को सम्मानित करने से इस वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए एक चुनौती है कि वह भी मेरिट सूची में स्थान लायें ताकि अगले वर्ष विद्यालय में उन्हें भी सम्मानित किया जाये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राजेश भारती व रामललित ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। छात्र छात्राओं द्वारा आये हुए सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त नन्हें मुझे बच्चों द्वारा कान्हा गीत,मोबाइल के दुरूपयोग व परीक्षा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिये गये मंत्र पर प्रस्तुत एकाका ने सभी अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। मास्टर माहताब द्वारा गाया गया गीत ने तो कार्यक्रम में समा बांध दिया।

वर्ष 2022 को इंटर परीक्षा के जिन टाप फाइव परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया उनमें क्रमशः वटी यादव,अनीस अंसारी, जमशेद आलम,राहुल सिंह व प्रिसी यादव तथा हाई स्कूल के क्रमशः सुधा यादव,तन्नू राय,नाही मौर्या,एकता गुप्ता व अदिति गुप्ता के नाम शामिल है। बालकों स्टूडेंट आफ द इयर एवार्ड से प्रशांत कुमार राय बालिका वर्ग में कविता चौरसिया,बेस्ट आर्टिस्ट के रूप में अरूण मद्धेशिया,तथा प्रत्येक कक्षा के बेस्ट स्टूडेंट्स के रूप में
सम्मानित होने वालों में क्रमशःआशिफ अली,अमित,शहनाज, महिला पासवान,आदित्य वर्मा,प्रियंका पाल,नूरजहाँ खातून,शिवम गौड़, राजकिरन,शाहिबा खातून,निकित विश्वकर्मा,आंचल चौरसिया,दुर्गेश कनौजिया,सुफिया नईम,शमरीन खों,प्रदीप प्रजापति,अभिषेक यादव,अंकित सिंह,एरम फातिमा,कु.निज्या व अंशू रावत के नाम शामिल है।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व पुरातन छात्र व राजपत्रित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ मोहमद शरीफ के मोटीवेशन स्पीच को लोगो ने खूब सराहा ।
के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि व भाजपा के वरिष्ठ नेता काशीनाथ सिंह ने भी संबोधित किया।

इसी क्रम में जनपद स्तर से विभिन्न अखबारों के बारे ब्यूरो चीफ /प्रभारी गणों में विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह सहित क्षेत्रीय उपस्थित सभी मोडियागणों को प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ तथा प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में राधे निषाद,संजय निषाद,रमजान अंसारी,मो ईशा अंसारी,महताब खां,राजित सिंह,हाजी वसीउल्लाह खाँ,आदि नाम सराहनीय है। इसी अवसर पर सांसद खेल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कबड़ा प्रतियोगिता में विधान सभा क्षेत्र पनियरा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया । इसमे सराहनीय योगदान करने वाली महिला शिक्षिका बबिता को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने शिरकत कर बच्चो को आशीर्वाद दिया ।

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806