जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 मामले आए जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
समाधान दिवस में आए मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें:मोहम्मद जसीम(एसडीएम सदर)
महराजगंज:एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम सीओ सदर अजय सिंह चौहान द्वारा आज सोमवार को सदर तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 मामले आए जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष मामलों के निस्तारण को लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया।
सीओ अजय सिंह चौहान द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता से निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके और लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महरा जगंज-