अ.भा.वि.परिषद,उप्र.के राज्यपाल भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांगकर,सौंपा ज्ञापन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-उप्र.
अभाविप ने उप्र राज्यपाल को उच्च शिक्षा में सुधार व भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग पर सौंपा ज्ञापन-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय राज्यपाल महोदय आनंदीबेन पटेल से मिलकर उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधार सुनिश्चित करने,अकादमिक सत्र,प्रवेश परीक्षा,शोध पाठ्यचर्या नियमित करने,कुलपतियों की भ्रष्ट कार्यशैली पर कार्रवाई करने एवं विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों के निराकरण आदि मांगें की हैं।
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने प्रवेश परीक्षा आयोजन में पंजीकरण हेतु लिये जाने वाले शुल्क की पूरी जानकारी को विश्वविद्यालय वेबसाइट पर दर्शाने,कानपुर में यूजीसी गाईडलाइन की अवहेलना कर पीएचडी कोर्सवर्क को 100% आनलाईन कराने के संदर्भ में जांच,वोकेशनल पाठ्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन व दयनीय स्थिति में सुधार,राजभवन में शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार कर संचालन करने की मांग उठाई है।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह ने कहा,”उत्तर प्रदेश के अंदर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर अभाविप स्वीकार नहीं करेगी,भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है,उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण तथा अच्छी होनी चाहिए,जिससे राज्य प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ गौंड ने कहा कि एबीवीपी यूपी प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात किया इस मुलाकात के दौरान गोरक्ष प्रांत के उच्च शिक्षण संस्थान में बढ़ रहे शुल्क के मामले शोधार्थी विद्यार्थियों से संबंधित मामला दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में लंबे समय से पीएससी का आवास बनाये जाने संबंधित तथा परीक्षा परिणामों में व्यापत भारी अनियमितता जैसे मामले को कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उप्र राज्यपाल से मिले प्रतिनिधि मण्डल में एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-