आगामी त्योहारों के मद्देनजर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न-
1 min readरिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
आगामी त्योहारों के मद्देनजर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट व सीओ सदर ने पनियरा थाने परिसर में किया पीस कमेटी के साथ बैठक-
पनियरा ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मो.जसीम व सीओ सदर अजय चौहान,पनियरा थाना प्रभारी स्वत्रंतदेव सिंह ने नगर पंचायत पनियरा में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा देने का एहसास कराया-
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट व सीओ ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का किया अपील-
त्यौहार में खलल डालने वाले बख्से नही जाएंगे-एसडीएम सदर-मो. जसीम-
महराजगंज-आगामी त्योंहार होली को लेकर आज मंगलवार 21 फरवरी23 को थाना पनियरा परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ जनपद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एसडीएम मो.जसीम व क्षेत्राधिकारी महराजगंज सदर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र से आये हुए लोगों से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आगामी त्योहार होलीका दहन व होली को शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की इसके साथ ही सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करें या करने की कोशिश करें तो आप सभी डायल 112 पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दे और उपद्रव कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक स्वत्रंतदेव सिंह ने कहा कि थाने की पुलिस हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित भाव से हमेशा समाज के सेवा में तत्पर रहती है-
होली के त्योहार को जीतने ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे उतना ही आनन्दित रहा जा सकता है-
कोई भी त्योहार भाई चारे के भावना से ही मानना चाहिए-
बैठक में आए ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों व अन्य लोगों को शांति पूर्व ढंग से मनाए जाने को लेकर निरीक्षक स्वत्रंतदेव सिंह ने राय मसौरा भी लिया
बैठक में पनियरा थाने की टीम व पत्रकार विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-