SRSD.पब्लिक स्कूल मुजूरी के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-मुजुरी-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापाति-महराजगंज-
”गंदगी है बीमारी की जननी”
यस आर यस डी पब्लिक स्कूल मुजुरी महराजगंज में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को संक्रामक बीमारी मलेरिया,हैजा,टाइफाइड आदि बीमारियों के विषय में लोगों को बताया तथा उससे कैसे बचा जाए इस पर भी चर्चा किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सरोज ने बताया की गांव में अशिक्षा के कारण जलभराव,किचड़,गंदगी तथा खुले में शौच जाना आदि से हम संक्रामक बीमारियों से जूझ रहे हैं।
यदि हम थोड़ी सी सावधानी रखें तथा साफ सफाई रखें तो अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है। प्रधानाचार्य जी ने यह भी बताया कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा कराया जाता है।
क्योंकि जब हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी एक स्वस्थ समाज व विकासशील देश की कल्पना किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक रामसिकिल,शिक्षक अरविंद सरोज,अनोखेलाल,अनिल सिंह,धर्मेंद्र सिंह,सुनील गुप्ता,राम सजन,प्रेमचंद सिंह,कंचन पांडे, साधना,हर्षिता,पूजा,संजू,राम भवन,गंगाधर मिश्रा,सत्येंद्र यादव आदि उपस्थित रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-