देशी शराब उधार न देने पर मुनीब को दबंगो ने जमकर पिटा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
देशी शराब उधार न देने पर दबंगो ने मुनीब को बुरी तरह पीटा-मुनीब ने गल्ले से पैसा लूटने व मारपीट का लगाया गंभीर आरोप-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-
रविवार-05/03-2023-
महराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र के कुआँचाप छावनी स्थित देशी शराब की दुकान पर दबंगों द्वारा घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.जहां दबंगों द्वारा सरकारी देशी शराब की दुकान में घुसकर मुनीम से जमकर मारपीट की गई पीड़ित मुनीम ने बताया कि दबंग व्यक्ति द्वारा तकरीबन शाम 08:30 बजे शनिवार को दुकान पर उधार शराब मांगने वक्त शराब देने से मना करने पर दबंग व्यक्तियों द्वारा जमकर गालियां देते हुए,जमकर उत्पात मचाया और मुनीम का कालर पकड़ कर पेशाब करने के लिए बाहर निकाले मुनीब की जमकर पिटाई करदी.मुनीम का कहना है कि दबंग द्वारा गोलबंद तरीकों से हाकी,डंडे उठाकर उसके सिर पर मारने का प्रयास किया लेकिन तब-तक शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मौक़े पर पहुंचकर बीच बचाव किया-.
मौक़ा पाने के बाद मुनीब ने शराब भट्ठी मालिक को आपबीती बताने के बाद आनन-फानन में शराब भट्ठी मालिक द्वारा पनियरा पुलिस को सूचना दिया-
05/23 तारीख को सुबह पीड़ित मुनीब ने इस बात की लिखित शिकायत पनियरा थाने में किया है-
मुनीब ने रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता को बताया कि दबंग व्यक्ति द्वारा मारने की धमकी दिया है-
पीड़ित मुनीब इस बात को लेकर भयभीत है.उसका कहना है की उनकी जान को खतरा है,दबंग व्यक्ति अपराधी भी है.
उक्त मामले में रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवददाता द्वारा एसओ पनियरा स्वत्रंतदेव सिंह से पूछें जाने पर उन्होंने बताया कि
मामले में तहरीर मिली है जांच कर क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है-
अब देखना यह होगा कि पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई पनियरा पुलिस द्वारा किया जाता है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-