ग्राम चौपाल कार्यक्रम का बैठक सकुशल माधोनगर ग्राम सभा में हुआ सम्पन्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
पनियरा-विकास खंड-10/03/2023-
शुक्रवार-
विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ग्राम सभा माधोनगर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का बैठक सकुशल सम्पन्न-
पनियरा-माधोनगर-ग्राम सभा माधोनगर में शुक्रवार को पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया-
जिसमें ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को बताया साथ ही गांव के विकास प्लान के बारे में अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। साथ ही ग्राम सभा में उठाए जाने वाले मुद्दों की सूची भी तैयार की गई।
ग्राम सभा चौपाल में शुक्रवार को ग्रामसभा माधोनगर में चौपाल का आयोजन किया।
चौपाल कार्यक्रम में आए अधिकारियों ने ग्रामीणों से जाना की गांव में विकास में आने वाली समस्याओं को।
इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम विकास का खाका तैयार कर दिया गया इसमें ग्रामीणों ने गांव में आरसीसी रोड,आवारा पशुओं,स्कूल बाउंड्रीवाल,विद्दुत पिलरों पर स्ट्रीट लाइट,आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड सुधार,पानी की समस्याओं आदि पर गहन चर्चाकर कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया एवं जन समस्याओं को निदान हेतु सम्बंधित अधिकारी को शिकायत को निस्तारण के लिए आदेशित किया गया-
ग्राम सभा मे हर माह में चौपाल की बैठक,पानी की समस्या को दूर करना,बीपीएल कार्ड बनने की समस्या को दूर करना,सामुदायिक बोर,पानी की टंकी आदि समस्याओं का निराकरण करने और उन मुद्दों को ग्राम सभा में उठाए जाने की बात कही।
अधिकारियों ने विभिन्न जन समस्याओं को खुलकर अधिकारियों के सामने रखने की अपील किया साथ ही अन्य समस्याओं को उठाए जाने की भी मांग की।
सहायक विकास अधिकारी चित्रमणि शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी ,ग्रामसभा प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन सिंह,ग्राम सेवक अर्जुन शर्मा पूर्व वीडीसी शुशील कुमार,कोटेदार-रामनगिना,कृषि विभाग के अधिकारी आदि अधिकारी गण एवं ग्रामीण लोग मौजुद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-