होली के रंग में भंग डालने वाले 65 संदिग्धों को पुलिस ने भेजा,न्यायिक मजिस्ट्रेट के दरबार-.
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-पिपराईच-गोरखपुर-
होली के रंग में भंग डालने वालों पर हुई कार्रवाई-हुड़दंग मचाने पर 65 गिरफ्तार-15
महिलाएं भी हैं सामिल-
गोरखपुर-पिपराइच-Published by Raftaar india news Updated 09:20pm-Sat,11 Mar 2023
दो बसों में 65 लोगों को लेकर पुलिस जब मजिस्ट्रेट के पास पहुंची तो कुछ देर के लिए वह भी हैरान हो गए।
थानेदार सूरज सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया था,जिन्हें जमानत मिली है।
गोरखपुर में हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने एक साथ 65 लोगों को थाने में कैद कर दिया,इसके बाद पूरे इलाके की होली रंग से सरोबोर हो गई। नहीं तो इलाके में बिना बड़ा बवाल हुए होली पूरी नहीं होती थी। पुलिस की इस कार्रवाई की इलाके में चर्चा है तो शांतिपूर्ण होली के बाद पुलिस वाले राहत की सांस ले रहें-
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक,त्योहार हो या फिर चुनाव पिपराइच को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा जाता है। इस बार भी इसे लेकर तैयारी की गई थी। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने एसपी नार्थ मनोज अवस्थी को नोडल अफसर बनाकर पिपराइच थाने भेज दिया था तो थानेदार सूरज सिंह होली से पहले ही गांवों में पहुंचे थे।
इन सब के बीच होली के दिन सुबह से ही हुड़दंग की सूचना आने लगी थी-
सूचना आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और फिर थानेदार ने सभी को थाने में कैद करने को कह दिया।
इसके बाद हुड़दंग मचाने के आरोप में 15 महिलाएं समेत 65 लोग थाने पहुंच गए। इसके बाद पूरे इलाके में संदेश चला गया कि पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और होली शांतिपूर्ण निपट गई। पुलिस ने सभी का शुक्रवार को शांतिभंग में चालान कर दिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-पिपराईच-