विदाई समारोह का झूठा हवाला देते हुए अपने प्रेमियों के साथ फरार हुई दो लड़कियां-
1 min read
महाराजगंज रफ्तार इंडिया न्यूज़-
कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की 2 लड़कियां कॉलेज में विदाई समारोह के दौरान कथित प्रेमियों के संग हुई फरार-
मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है जहां एक गांव की दो नाबालिग छात्राएं घर से स्कूल में विदाई समारोह का झूठा हवाला देते हुए अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई कई घंटे इंतजार के बाद पीड़ित परिजनों ने कोठीभार थाने में शिकायत दर्ज कराई है-
दोनों छात्राएं कॉलेज समारोह में शामिल होने के झूठे बहाने बनाकर घर से निकली थीं। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज सम्वाददाता के मुताबिक दोनों नाबालिग छात्राएं घुघुली नगर के सिसवा रोड पर स्थित एक निजी कालेज में 12वीं में पढ़ती हैं। बताया जाता है कि दोनों छात्रा घर से यह कहकर निकली थी कि उनके कॉलेज में आज विदाई समारोह है-
और सबको बुलाया गया है लेकिन बाद में स्कूल के प्रिंसिपल के फ़ोन से पूछे जाने पर बताया कि कॉलेज में कोई समारोह था ही नहीं।
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर कोठीभार पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच में जुट गई है। इन युवकों पर छात्राओं के परिजनों ने उनकी लड़कियों को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
नाबालिक छात्राओं के परिजनों ने जिन दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है,उनमें एक जोगिया जनपद महराजगंज और दूसरा बगही कुट्टी नेबुआ नौरंगीया जिला कुशीनगर का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों के साथ-साथ छात्राओं की तलाश में जुटी हुई है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कोठीभार-महराजगंज-