महराजगंज-09 अप्रैल रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-उत्तर-प्रदेश-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजपाति-महराजगंज-
08/04/23-शनिवार-
महराजगंज-जनपद में 09 अप्रैल रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद-
महराजगंज में सीएम योगी करेंगे 2275 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-
महराजगंज-मुख्यमंत्री नौ अप्रैल को शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में आएंगे। वह कई परियाजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बैठक में सभी संबंधित विभागों के विभागपध्यक्षों ने अपनी तैयारियों के बारे में विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसमें सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी तैयारियों को समय से पूरा कर लें। इस दौरान सीडीओ ने मुख्य मंच,स्विस कार्टेज,दर्शक दीर्घा,पार्किंग सहित सभी बिन्दुओं पर विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यक्रम को सकुशल पूरा कराने का निर्देश दिया।
वहीं अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ करें। अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार कर समीक्षा कर उसे परिपक्व बना लें। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ महराजगंज समय-समय पर आते रहे हैं और कई सौगातें देते रहे हैं। बताया जाता है कि इस बार नौ अप्रैल को भी मुख्यमंत्री जिले में आकर कई बड़ी सौगातें देंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के लिए
जिले के आला अफसरों ने प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा सभा स्थल,हेलीपैड आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-