भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर निकाला गया रैली-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
भिटौली/महराजगंज आज शुक्रवार को बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की132वीं जयंती के उपलक्ष में ग्राम पंचायत भिसवा में एक विशाल रैली निकाला गया रैली दरौली शिकारपुर बरवां विद्यापति गौनरिया बाबू रमपुरवा होते हुए नगर पालिका परिषद महाराजगंज के बड़ी रैली में शामिल हुआ इस मौके पर पूर्व प्रधान एडवोकेट नूर आलम ने कहा कि बाबा साहब केवल दलितों के ही नहीं बल्कि शोषितों अति पिछड़ों के भी मसीहा थे उनके जीवन हम सबको सीख लेना चाहिए तथा अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहना चाहिए इस मौके पर दीपांकर भीम रमाकांत अविनाश प्रदीप अजय अभय गुड्डू मुन्ना हरि राम आसरे अमरजीत एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-