यस.आर.यस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी में मनाया गया बाबा साहब का जन्मदिन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
14अप्रैल2023-शुक्रवार-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच महराजगंज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से पनियरा विधानसभा के यस.आर.यस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी में मनाया गया-
इस अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच महराजगंज के जिला संयोजक अखिलेश सरोज,दीपक प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया,तथा डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच महराजगंज के संरक्षक रामसिकिल जी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचारों को साझा किया। इस शुभ अवसर पर जिला संयोजक अखिलेश सरोज ने बाबा साहब को नमन करते हुए तथागत बुद्ध के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबा साहब के त्याग व उद्देश्य के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में बाबा साहब के अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को उनकी जयंती के रूप में मनाया मनाया जाता है। बाबा साहब शिक्षा के जरिए समाज में दबे,शोषित,कमजोर,मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे,और उनको समाज में एक बेहतर दर्जा दिलाना चाहते थे ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से ओमकार पासवान,अरविन्द सरोज,अनोखेलाल,डॉक्टर हरीलाल,धर्मेंद्र सिंह,अरुणेश्वर,ओम प्रकाश यादव,राम भवन,दीपक,रविंद्र,करन,सोनू,सुनील आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-