नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 29, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत ने एसडीएम कैंपियरगंज का प्रभार किये ग्रहण-

1 min read

रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-गोरखपुर-

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत ने एसडीएम कैंपियरगंज का प्रभार किये ग्रहण-

सिद्धार्थ पाठक बांसगांव शिवम सिंह खजनी प्रशांत वर्मा चौरीचौरा सचिन सिंह सहजनवा एसडीएम का पदभार किए ग्रहण-

पवन कुमार सहजनवा व चौरीचौरा पंकज दीक्षित सदर सुरेश राय बांसगांव न्यायिक एसडीएम बनाए गए-

गोरखपुर-कैम्पियरगंज-2021 बैच के आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी ने एसडीएम कैंपियरगंज का पदभार किया ग्रहण देर रात जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए उप जिलाअधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन करते हुए शाश्वत त्रिपुरारी सहायक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु को एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम केंपियरगंज को अपर उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ पाठक एसडीएम खजनी से एसडीएम बांसगांव पवन कुमार एसडीएम बांसगांव को उप जिलाधिकारी न्यायिक सहजनवा व चौरीचौरा शिवम सिंह एसडीएम चौरीचौरा से एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह उप जिलाधिकारी न्यायिक केंपियरगंज से एसडीएम सहजनवा प्रशांत वर्मा अपर जिलाधिकारी सदर से एसडीएम चौरी-चौरा सुरेश राय एसडीएम सहजनवा से उप जिलाधिकारी बांसगांव बनाया है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस शाश्वत त्रिपुरारी कैंपियरगंज तहसील पहुंच कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते ही कैम्पियरगंज तहसील के समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर समस्त कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों का समयबद्ध तरीके से अनुपालन होना चाहिए सभी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने पटेल की समस्त कार्यों को समय बद्ध तरीके से निस्तारण करेंगे किसी भी कर्मचारी के द्वारा अगर किसी प्रकार की कोताही बढ़ती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तत्पश्चात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कैंपियरगंज शाश्वत त्रिपुरारी तहसील कैंपियरगंज में आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनके समस्याओं को समयवध तिथि के अंदर समस्याओं को निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। शाश्वत त्रिपुरारी मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं उनके पिता का नाम शरद चन्द्र मिश्र है जोकि दूरदर्शन महानिदेशालय दिल्ली में उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.वहीं,मां पूनम मिश्रा यूपी भवन में मुख्य वित्त अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं.शाश्वत की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में ही हुई उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अच्छे अंको के साथ पास किया बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा होने के कारण उन्होंने बेसिक शिक्षा पूरी होने के बाद IIT से इंजीनियरिंग करने का विचार किया मेहनती होने के कारण उन्होंने IIT Entrance पास कर IIT से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की शाश्वत बचपन से ही अपनी मां की तरह एक अधिकारी बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सिविल सेवा की तैयारी भी शुरू कर दी सिविल सेवा में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में अपनी मंजिल तक पहुंच गए। शाश्वत ने 2019 में सिविल सेवा में ऑल इंडिया में 78 वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्होंने फिर से प्रयास किया और साल 2021 में 19 वी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गए।

गोरखपुर में प्रशिक्षु के पद पर विभिन्न विभागों में अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं जिलाधिकारी ने अब एसडीएम कैंपियरगंज का दायित्व सौंपा है जिसे बखूबी निर्वहन करने के लिए अपना पदभार ग्रहण कर लिया है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम कैंपियरगंज श्री त्रिपुरारी ने बताया कि कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओ व परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर आम जनमानस को समर्पित करने का कार्य किया जाएगा।

रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806