प्रथम प्रयास में खनन अधिकारी के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम किया रोशन-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज 12 मई।
भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक संजय पांडेय के छोटे सुपुत्र सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने प्रथम प्रयास में ही खनन निरीक्षक के पद पर सफलता प्राप्त की।
बताते चले कि सिद्धार्थ शंकर पांडेय घुघुली विकास खंड के चुवनी ग्राम सभा के निवासी है। सिद्धार्थ शंकर पांडेय हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष नगर गोरखपुर से पास किया था।
माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई भुवनेश्वर ओडिशा से पूर्ण कर अप्रेंटिस के दौरान ऑनलाइन तैयारी करते हुए खनन निरीक्षक पद पर सफलता प्राप्त की। सिद्धार्थ शंकर पांडेय के बाबा जनसंघ के कद्दावर नेता थे।
श्यामदेयुरवा से “दीपक” चुनाव चिन्ह से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके थे। सिद्धार्थ के पिता भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय रहे आज जिले के संयोजक है।
सिद्धार्थ के चयन पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,निवर्तमान जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास,पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला,समीर त्रिपाठी,वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव,सहित तमाम भाजपा नेताओं ने बधाई दी।