अपराधी सुधीर सिंह ने किया महराजगंज कोर्ट में आत्मसमर्पण-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
माफिया सुधीर ने महराजगंज कोर्ट में किया समर्पण,गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों में है शामिल-
गोरखपुर जिले के माफिया सुधीर सिंह ने 20 साल पुराने मामले में महराजगंज के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वह यूपी के 61वे माफिया लिस्ट में भी शामिल था-