रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा हाई स्कूल,इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित-
1 min readमहराजगंज 10 जून।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
आज फरेंदा रोड़ पर स्थित रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा हाई स्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करने और उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने ने मेधावियों का आत्मबल बढ़ाने के लिए रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से की गई कोशिश को भी सराहा। उन्होंने मेधावियों को सफलता के टिप्स दिए।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करने के साथ अपने अभिभावकों व गुरुजनों का सम्मान करें। सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। छात्र-छात्राओं को असफलता से घबराना नहीं चाहिए। जिला शासकीय अधिवक्ता बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भावी पीढ़ी ही देश का भविष्य है, जब कोई संस्थाएं बच्चों का सम्मान करती हैं, तो उनका उत्साहवर्धन होता है। सम्मान मिलने के बाद बच्चों में आगे बढ़ने साहस उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि मां बाप की कड़ी मेहनत और पसीने की कमाई को बर्बाद न करे।उन्हे धोखे में न रखे। जिस विषय में आपकी लगन हो उनसे बताए।
आप जब अच्छे अंक लाते है तो हम सबका सीना गर्व से चौड़ा होता है, जनपद का का भी मान बढ़ता है। ,इस।दौरान लगभग 20 छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया, हाई स्कूल के छात्र विनीत प्रजापति 96.16 प्रतिशत,अभय कुमार 93.83,मोहम्मद शोएब 93.83,अमन साहनी 93.16,शिवम गुप्ता 92.33 और इंटर नगमा खातून 92.60,अंकिता आर्या 91.20,साक्षी गुप्ता 88.20 को सम्मानित किया गया । इस दौरान वीरेंद्र लोहिया राजेंद्र निषाद ,संजीव शुक्ला ट्रेंड स्टोर मेनेजर सुनील कुमार उपाध्याय,डिपार्टमेंट मेनेजर विजय यादव,मार्केटिंग मैनेजर सुधांशु चतुर्वेदी,कलस्टर मेनेजर सैफ प्रवेज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।