विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभाविप ने की प्रेस वार्ता-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
गोरखपुर-06/06/2023-
विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभाविप ने की प्रेस वार्ता-
मामलों के निस्तारण न होने पर होंगे उग्र आंदोलन-अभाविप-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर पत्रकार वार्ता गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित किया गया।
अभाविप विश्वविद्यालय इकाई ने पत्रकार वार्ता में निम्न विषयों को रखा मीडिया के समक्ष-
सभी रिजल्ट्स समयानुसार जारी किए जाएं। वर्षों से पेयजल की समस्या बनी हुई है जिसको लेके विद्यार्थी परिषद् सदैव ज्ञापन और आंदोलन करती आ रही है तत्पश्चात अधिक क्षमता वाले वॉटर कूलर का कार्य तो शुरू हुआ परंतु आधा अधूरा करने के बाद कार्य ठप पड़ा है,उक्त में जिनकी भी त्रुटियां एवं संलिप्तता हो उनपे करवाई हो और एक सप्ताह के भीतर अधूरे कार्य को पूरा कराया जाए। परीक्षा समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर वाइबा और ट्यूटोरियल ले लिया जाए। आईडी कार्ड आधा अधूरा वितरित किया गया है जो सभी विद्यार्थियों को वितरित किया जाए । सेंट्रल लाइब्रेरी की क्षमता बढ़ाई जाए एवं उसमे AC सेंट्रल लाइब्रेरी व वाईफाई लगवाया जाये। कला संकाय में शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए। पीएचडी स्कॉलर को री रजिस्ट्रेशन, फाइनल सबमिशन के फाइल को आगे बढ़ाया जाए। सभी छात्रवासों में सभी प्रकार के खेल किट (स्पोर्ट्स संसाधन) उपलब्ध कराएं जाए। NC छात्रवास से पीएसी खाली कराए जाने के लिए वर्षों से कुलपति से कहा जा रहा है परंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया, अतः तत्काल प्रभाव से NC हास्टल खाली कराया जाए। सेंट्रल लाइब्रेरी में जो डिजिटल लाइब्रेरी है उसे भी विद्यार्थियों के लिए खोली जाए। सेंट्रल लाइब्रेरी 24 घंटे छात्रों के लिए खुला रहे तथा रिसर्च विद्यार्थियों की लाइब्रेरी “संदर्भ ग्रंथावली” और विधि संकाय की लाइब्रेरी सुबह 8 बजे से से रात 8 बजे तक खोली जाए। विधि संकाय के लाइब्रेरी में कॉपी चेक करने का कारण बता कर विद्यार्थियों का प्रवेश निषेध किया जाता है। सारी प्रवेश परीक्षाएं 30 जून तक करा लिया जाए। प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी किया जाए। मुख्य गेट पर स्थित वाहन स्टैंड पर अत्यधिक भार होने से विद्यार्थियों को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कहीं स्टैंड बनाया जाए। छात्रावासों में आर ओ व वाटर कूलर ठीक कराया जाए। हर वर्ष छात्र संघ चुनाव के लिए एक निर्धारित शुल्क लिया जाता है अतः जबसे छात्र संघ चुनाव नही हुआ है तबसे आज तक लिए गए शुल्क सभी विद्यार्थियों को वापस लौटाए जाएं एवं नए सत्र में छात्र संघ चुनाव कराया जाए। संविदा कर्मी व सफाई कर्मचारियों के रुके हुए वेतन एवं मानदेय को तत्काल उन्हें भुगतान किया जाए ताकि विश्वविद्यालय में साफ- सफाई का कार्य बाधित न हो।
अभाविप के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि बार-बार विश्वविद्यालय को ज्ञापन देने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन समस्याओं के निराकरण हेतु कोई कार्य नही किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के मुद्दों को लेकर निरंतर संघर्षरत रहती है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज का विद्यार्थी तनावग्रस्त है।
अभाविप के विश्वविद्यालय इकाई मंत्री चंद्रपाल सिंह यादव दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय प्रशासन का रवैया विद्यार्थियों के प्रति ठीक नहीं रहता है,इससे विद्यार्थियों के भविष्य और सहनशीलता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
यदि विश्वविद्यालय अपने छात्र विरोधी रवैये को ठीक नहीं करता है तो अभाविप उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
पत्रकार वार्ता मे महानगर संगठन मंत्री अभिनव तथा प्रांत कार्यकारिणी सौम्या गुप्ता उपस्थित रही।