महराजगंज में जिला जज,डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज में अधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण:जिला जज ने जेल में ही 16 मामलों की सुनवाई की,दिव्यांग कैदियों को मिलेंगी ट्राई साइकिल-
महराजगंज में जिला जज,डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया-
महराजगंज में जिला जज जय प्रकाश तिवारी,जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया और विचाराधीन बंदियों के मामलों की सुनवाई की। निरीक्षण के दौरान जिला जज महोदय ने पुरुष बैरक, महिला बैरक,अल्पवयस्क बंदी बैरक,चिकित्सा वार्ड और रसोई आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने बंदियों से भी जेल प्रशासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सभी बंदियों को जेल व्यवस्था और मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिला जज ने बंदियों की समस्याओं को भी सुना। अधिकांश बंदियों ने जेल में होने के कारण पैदा होने वाली घरेलू समस्याओं के बारे में बताया। जिला जज ने उक्त मामलों में जेल अधीक्षक को उक्त मामलों में परिवार से संपर्क करने और संबंधित विभाग को मामले से अवगत कराने का निर्देश दिया।
वकील और आवश्यक सहायता देने का आश्वासन
जिला जज ने जिन मामलों में गवाही में हो रहा है,उनकी सूची न्यायालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,ताकि गवाही की प्रक्रिया को तेज करने के संदर्भ में उचित कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने उन बंदियों की सूची भी उपलब्ध कराने के लिए कहा जिनके पास वकील या जमानतदार नही हैं। उन्होंने बंदियों को उक्त मामलों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जेल प्रशासन के माध्यम से वकील एवं आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।
जेल मैनुअल का कड़ाई से हो अनुपालन-
चिकित्सा वार्ड में बंदियों से मुलाकात के दौरान जिला जज महोदय ने उनकी समस्याओं को जाना और भर्ती बंदियों के नियमित चिकित्सीय परीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सुनिश्चित करे कि कोई बंदी अनावश्यक रूप से चिकित्सा वार्ड में न रहे। साथ ही चिकित्सा वार्ड में सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजाम रहे। डीएम ने वार्डों और बंदियों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा जेल प्रशासन जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से सम्पर्क कर दिव्यांग बंदियों हेतु ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
खाद्य सामग्री और उपहार बांटे-
इस दौरान महिला बंदियों व बच्चों में जिला न्यायालय व प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्रियों और उपहारों का वितरण भी किया गया। निरीक्षण के उपरांत जिला जज की अध्यक्षता में विचाराधीन बंदियों के 16 मामलों की सुनवाई की गई और केस की धाराओं व गुणवत्ता के आधार पर विचाराधीन मामलों में आवश्यक राहत देने के संदर्भ में जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे कमलेश्वर पांडेय,सीजेएम सौरभ श्रीवास्तव,जेल अधीक्षक प्रभात सिंह,जेलर आदित्य सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-