हाई बोल्टेज बिजली की चपेट में आने से दो मवेशियों की दर्दनाक मौत-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-गोरखपुर-
हाई बोल्टेज बिजली की करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की दर्दनाक मौत-
गुलहरिया थाना क्षेत्र के करमौरा,टिकरियाँ में करेंट की चपेट में आने से दो गाभन मवेशियों की दर्दनाक मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया-
प्रार्थनी शाकुन्तल देवी पत्नी अनिरुद्ध ने बताया कि हर रोज की तरह भैंस को नाद पर चारा खिलाने के लिए बांधी थी कि जिसके ऊपर से गुज़र रहे हाई वोल्टेज की तार गुजरा हुआ है जो कि आज शनिवार को सुबह तक़रीबन 8:30बजे के समय बिजली के लगे हुए भम्बे से लाइट उतरने से मेरी दो भैंस को अपने चपेट में ले लिया-
जिससे मेरी दोनों गाभन भैंस बुरी तरह झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई-
वहीं मवेशी शकुंतला देवी ने बताई कि मवेशी पालक काफी दिनों से मवेशी पालने का कार्य करते थे,मवेशी की कीमत लगभग एक भैंस की क़ीमत तकरीबन 60 हजार से रुपए बताया जा रहा है, मवेशी की मौत हो जाने के बाद शाकुन्तला देवी का पूरा परिवार फूट-फूट कर रोने लगे,बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह प्रखंड घटना हुआ है-
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से कई जगहों पर क्षेत्र के अधिकांश इलाके में झूलता हुआ बिजली का तार नजर आता है जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।
हालांकि मुआवजे का मांग को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गुलहरिया गोरखपुर-