फ़र्जी पुलिस वाला बनकर फ़ोन करने वाले के खिलाफ महिला ने की शिकायत-
1 min readमहरजगंज-पनियरा-
मुँहबोला पनियरा पुलिस बनकर महिला को फ़ोन कर बेवज़ह परेशान करने व महिला को थाने पर बलाने का मामला प्रकाश में आया-
<img src="http://www.raftaarindianews.com/wp-content/uploads/2023/06/92199078-300×225.jpg" alt="" width="300" height="225" class="alignnone size-medium wp-image-8482" /
अमित कुमार सहानी पुलिस बनकर फ़ोन कर महिला को परेशान करने के लिए,बेवज़ह थाने का चक्कर लगवाने वाले व्यक्ति अमित कुमार सहानी के खिलाफ महिला ने पनियरा पुलिस से कि शिकायत-
पनियरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने आपसी विवाद को लेकर बीते कुछ दिनों पहले पनियरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कई दिन बीत जाने के बाद अमित कुमार निषाद नामक व्यक्ति द्वारा पनियरा पुलिस बनकर महिला को फोन कर थाने पर बुलाता था।
दो-तीन बार बुलाया महिला जब थाने पर पहुंचती थी तो फर्जी पुलिस अमित कुमार यह कहते हुए नहीं मिलता था कि मैं थाने के किसी काम से क्षेत्र में जांच के लिए निकला हुआ हूं और जब मुझे समय मिलेगा तो मैं तुम्हें फोन कर फिर बुला लूंगा।
वहीं महिला का कहना है कि जब उस नंबर पर मैं दूसरे से फ़ोन करवाई तो अमित कुमार अपने को पत्रकार बता रहा था-
दो तीन बार महिला पनियरा थाने पहुंचने के बाद फर्जी पुलिस वाले से नहीं मिल सकी।
परेशान होने के बाद महिला ने मुजुरी चौकी प्रभारी को फर्जी पत्रकार मुंह बोला पुलिस वाले के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मामले में जब रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता द्वारा तेज तर्रार मुजुरी चौकी इंचार्ज रोहित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज