नपं आनन्दनगर में,नगर अध्यक्ष की पहली बैठक हुई सम्पन्न-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
शान्तिपूर्ण व हर्सोउल्लास के साथ नगर पंचायत की प्रथम बैठक नगर अध्यक्षया विजयलक्ष्मी जायसवाल के कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई-
जनहित में लगभग 100 करोड़ की कार्यो की कार्ययोजना तैयार करवाई गई-
निर्वाचित सभासद गण मुखर होकर अपने वार्डो के विकास कार्ययोजना का खाता तैयार किया जिसमें नगर पंचायत आनन्द नगर की अध्यक्षया विजयलक्ष्मी जायसवाल द्वारा प्रत्येक सभासद की कार्ययोजना को गंभीरता से सुना व उसपे अमल लाने हेतु अधिशासी अधिकारी अवधप्रकाश सिंह को निर्देशित किया नगर में साफ-सफाई व्यवस्था पथप्रकाश व पेयजल की समस्याओं से लोगो को कैसे निजात दिलाया जाए उसपे विशेष चर्चा हुई बरसात के समय नालियों में जल भराव न हो सके उसकी समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित करते अपने सभी अधिकरियों व कर्मचारियों को जनता के कार्य व अपने कार्य को सही ढंग से करने हेतु निर्देशित किया व यह भी कहा अगर किसी भी अगर किसी कर्मचारी का अपने कार्यों के प्रति लापरवाही दिखी तो यो बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा-
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नगर के सम्मानित व्यापारीगण शंकर जायसवाल,महेश लोहिया,मनीष चौबे,अमृत पाण्डेय-
सभासद ज्योति पासवान,मिथलेश पासवान,गोरख प्रसाद,गुड़िया यादव,साँवर यादव,प्रीति खटलानी,गौतम पटवा,इशरावती देवी, शांति देवी,अजय जायसवाल,प्रदीप पाण्डेय,शुभाष चौरसिया, लिलावती देवी,ऋषि चौरसिया,गौरी यादव,कैलाश यादव,मनोज जायसवाल,विशाल जायसवाल लिपिक वेदप्रकाश गुप्ता,तंकड लिपिक धीरेंद्र श्रीवास्तव आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-