मानसून ने दिखाए तेवर,दिनभर हुई झमाझम बारिश,शहर के कई क्षेत्र हुए जलमग्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज जनपद से बड़ी खबर-
रिपोर्टर-कृपा शंकर योगी
मानसून ने दिखाए तेवर,दिनभर हुई झमाझम बारिश,शहर के कई क्षेत्र हुए जलमग्न-
बृहस्पतिवार सुबह आई जोरदार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में पानी भर गया। कई मुहल्लों में लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया।
बारिश का पानी बढ़ने के कारण नगर के लोहिया नगर,राजीव नगर,शास्त्रीनगर,बिस्मिल नगर सहित कई मोहल्ले की सड़कें पानी में डूब गई।
बारिश ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद की पोल खोल के रख दी है। मात्र एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया।
बीते एक सप्ताह से महराजगंज में उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा था। हर कोई उमस भरी गर्मी से परेशान था। लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह ही अचानक घने बादलों ने महराजगंज जिले को घेर लिया। दूसरी ओर बारिश से नेशनल हाईवे पर पानी की निकासी ना होने से पानी जमा हो गया जिसकी वजह से लोगों को आने जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बरसात आते ही नेशनल हाईवे द्वारा बनाए गए पानी की निकासी के लिए नाले की सफाई ना होने के चलते नेशनल हाईवे पर बारिश का सारा पानी जमा हो जाता है। इसी बीच लोगों ने कहा कि नगर परिषद को चाहिए कि बरसात मौसम शुरू होने से पहले ही नालों की सफाई करवानी चाहिए ताकि बरसात में शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो।
निकासी न होना बनी मुसीबत-
बरसात के पानी की निकासी न होना शहर के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गया है। नगर निगम प्रशासन को बरसात से पहले छोटे व बड़े नालों की सफाई का काम पूरा करना होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। इस वर्ष की पहली भारी बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
मूसलाधार बारिश ने खोली सारी पोल-
शहर के प्रमुख स्थानों में भी जलभराव हो गया है। डीएम आवास हो या एसपी ऑफिस हर जगह पानी ही भरा दिख रहा है। वहीं बारिश ने नगर पालिका और जिला प्रशासन के दावों की भी पोल खोल दी है। हालांकि बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है। वहीं स्थानीय लोग जलमग्न होने की वजह से परेशान हैं।
बारिश के कारण जनपद हुआ जलमग्न-
बारिश ने जहां एक तरफ नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी तो वहीं जिला प्रशासन के दावों की भी कलई खुलकर सामने आ गई। स्थानीय निवासी अभिषेक मोदनवाल ने बताया कि बारिश की वजह से बहुत परेशानी है। बारिश के कारण पूरा महराजगंज जलमग्न हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी भरा है,आने जाने में लोगों को तकलीफ हो रही है। वहीं दीपक ने कहा कि बारिश में जलभराव की वजह नगर पालिका की लापरवाही है।
ड्रेनेज सिस्टम न होने से जलजमाव की समस्या बढ़ी-
महराजगंज नगर पालिका में जलनिकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम न होने से जलजमाव की समस्या बढ़ी हुई है। पिछले वर्ष शहर के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की वजह से पुरानी नालियां जहां न सिर्फ ध्वस्त हो गई,बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊंचा हो जाने से नगर काफी नीचे हो गया है और उनसे निकलने वाली नालियों का पानी इसी कारण बाहर नहीं निकल पाता है। पिछले छह माह से नागरिक जलनिकासी की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज