छात्रा ने जिलाधिकारी को उनका चित्र बनाकर सौंपा-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
छात्रा ने जिलाधिकारी को उनका चित्र बनाकर सौंपा-
महराजगंज। मिठौरा क्षेत्र के ग्रामसभा विश्वनाथपुर उर्फ पडवनिया निवासी दिनेश चंद प्रजापति की बेटी ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार का चित्र बनाकर उनको सौंपा। नगर पालिका परिषद महराजगंज में स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज की 11वीं की छात्रा सौम्या ने जिलाधिकारी को यह फोटो अपने परिजनों के साथ मिलकर सौंपा। जिलाधिकारी ने छात्रा के प्रयास की सराहना की।
कृपाशंकर योगी-महराजगंज-