संस्थान द्वारा प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान 2023 का भव्य आयोजन-विनय श्रीवास्तव-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
संस्थान द्वारा प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान 2023 का भव्य आयोजन किया गया-विनय श्रीवास्तव-
महराजगंज। समग्र प्रदेश में संस्कृतमय वातावरण के निर्माण हेतु प्रदेश सर्वकार के भाषा विभाग की स्वायत्तशासी संस्था उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ कुमार मिश्र के नेतृत्व में वर्ष 2020 से निरंतर अब तक ऑनलाईन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम निर्माण योजना के तहत ऑनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षाएं संचालित हैं जिसके अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षक आभाषिक माध्यम से प्रदेश के ही नहीं अपितु समग्र देश के शिक्षार्थियों के लिए प्रतिमाह बीस दिवसीय संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। ऑनलाइन संस्कृत शिक्षण कक्षा के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान 2023 सम्पन्न हुआ। जिसमें संस्थान द्वारा संचालित योग पौरोहित्य ज्योतिष सम्भाषण सिविल सेवा कोचिंग की योजना से सम्पृक्त अधिकारी समन्वयक प्रशिक्षक प्रशिक्षु शिक्षार्थी एवं छात्र अभियान में भाग लिए जिससे पर्यावरण वन तथा जलवायु में सकारात्मक परिवर्तन अभिलक्षित होगा ऐसा संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने कहा गौरतलब हैं कि वृक्षारोपण अभियान 2023 को अभिलक्षित कर गृहे गृहे संस्कृत योजना और ऑनलाइन संस्कृत शिक्षण योजना के सभी शिक्षक की आभाषिक गोष्ठी हुई जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिकाधिकारी डॉ दिनेश मिश्र ने समस्त दिशानिर्देश देते हुएं योजना से जुडे सभी जनों का अभिमुखीकरण किया। योजना सर्वेक्षिका डॉ चंद्रकला शाक्या ने अभियान को पर्यावरण के हित में बताते हुएं गम्भीरता से संचालित करने पर बल दिया। प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठाणी ने सभी वृक्षारोपण का महत्व प्रतिपादित किये । इस अवसर पर समन्वयक दिव्यरञ्जन एवं राधा शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किये। जनपद महराजगंज से प्रशिक्षक दिवाकर मणि त्रिपाठी ने दस वृक्ष लगाया तथा सभी शिक्षार्थियों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। जिसमें सभी अधिकारी समन्वयक तथा प्रशिक्षक उपस्थित थे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़