फर्जी मुकदमों में गिरफ्तार अभाविप कार्यकर्ताओं से मिले संगठन के पदाधिकारी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
24 जुलाई 2023
गोरखपुर महानगर-
फर्जी मुकदमों में गिरफ्तार अभाविप कार्यकर्ताओं से मिले संगठन के पदाधिकारी-
कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी और झूठे मुकदमों के बाद भी छात्र हितों की लड़ाई रहेगी जारी-अभाविप-
छात्र विरोधी भ्रष्ट कुलपति के काले कारनामे को उजागर करना अभाविप की प्राथमिकता-हरिदेव-
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के छात्र विरोधी रवैये एवं अधिनायक वादी सोच तथा पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम जानने संगठन के पदाधिकारी जेल पहुंचे।
अभाविप कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न-
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं छात्र विरोधी कुकृत्य की समाप्ति के लिए अभाविप संगठन की आगामी योजना को लेकर गोरक्ष प्रांत कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए अभाविप गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभत्सता की सारी हदें पार हो गयी।
लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन कर रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं तथा विश्वविद्यालय के आम छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना बेहद ही निनदनीय है।
शुल्क वृद्धि,विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं अभाविप कार्यकर्ताओं के निलंबन और प्रवेश वर्जित संबंधी आदेशों के विरोध में हो रहे आंदोलन आगे भी जारी रहेंगे,अभाविप अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और झूठे मुकदमों के बाद भी छात्र हितों की लड़ाई जारी रखेगी तथा छात्र विरोधी भ्रष्ट कुलपति प्रो.राजेश सिंह के काले कारनामे को समाज के समक्ष प्रस्तुत भी करेगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-