ग्रामप्रधान राजमंदिर ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
15 अगस्त 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान राजमंदिर द्वारा मेरी माटी,मेरा देश अभियान के तहत अमृत में वृक्षारोपण कर ग्राम वाशियों को वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई-
साथ ही विभिन्न मनोभावन कार्यक्रम करते हुए 77वें स्वतंत्रता को याद करते हुए वीर,बलिदानी सपूतों को याद करते हुए मंचन भी किया गया-
एवं ग्रामीण को जलपान भी करवाया गया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज