लगातार सातवीं बार,जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रदुमन सिंह-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजहगंज-
प्रद्युमन सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए सफ़ाई कर्मचारी संघ के सातवीं बार जिलाध्यक्ष-
महाराजगंज।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव विकास भवन के सभागार में 16अगस्त23 को सकुशल हुआ संपन्न-
पंचायती ग्रामीण सफ़ाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष के रूम में एक बार फिर विगत वर्षों से होते आ रहे प्रदुमन सिंह को सातवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए-
जब हमारे संवाददता द्वारा ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों से प्रदुमन सिंह के कार्य क्षेत्रों के बारे में पुछा गया तो सफ़ाई कर्मचारियों ने उन्हें अपना उभरता हुआ मसीहा बताया-
चुनाव अधिकारी लालजी गौतम व सहायक चुनाव अधिकारी लाल जी भास्कर के देखरेख में सकुशल पूर्वक विभिन्न पदों हेतु निर्विरोध चुनाव हुआ।अध्यक्ष पद के लिए प्रदुमन सिंह,जिला महामंत्री रामजी गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार दूबे,जिला संगठन मंत्री पारस नाथ यादव एवम् जिला संप्रेक्षक फोलाल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित होने वाले पदाधिकारियों को गोपनीयता की सपथ दिलाई गई.
जिलाध्यक्ष ने गोपनीयता की शपथ ग्रहण के बाद सफ़ाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए
जिलाअध्यक्ष प्रद्युमन सिंहने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी साथियों के मान-सम्मान के साथ कहीं भी किसी प्रकार का उत्पीड़न हुआ तो अपना जी जान लगाकर हर संभव मदद करने का काम करूंगा-आप सभी के सहयोग से ही लगातार मुझे सफ़लता मिली है-मैं आज जो भी हुआ हूं आपके ही सहयोग से संभव हुआ है
इसके लिए मैं आप सभी का जीवन भर एहशान मंद रहूंगा। आप सभी के सहयोग से पुरानी पेंशन बहाल योजना,कर्मचारी नियमावली,पदोन्नत जैसे अनेक मुद्दों को शासन-प्रशासन के समक्ष त्तकाल निस्तारण करने के लिए रखी जाएंगी-
अगर शासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो हम सभी कर्मचारी गण उनके खिलाफ औपचारिक रूप से वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे-
इस दौरान अरुण कुमार यादव,अखंड प्रताप सिंह श्रीनाथ धर दुबे, काशी नाथ,विजय कुमार साहनी,सुनिल गुप्ता,उपस्थित रहे।
बृजेश जायसवाल,रणजीत यादव,अशोक कुमार खरवार,धर्मेन्द्र निषाद,सुभाष चंद्र,राजन चौबे,बृजेश कुमार,कमल किशोर,सरोज साहनी समेत सैकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-