सरकारी आवास के हेर-फेर के खेल में,प्रधानी,प्रधान की हुई जप्त-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
सरकारी आवास के हेर-फेर के खेल में,प्रधानी,प्रधान की हुई जप्त-
प्रधानों का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार जिलाधिकारी ने किया सीज-
महराजगंज में 6 ग्राम प्रधानों पर डीएम ने की कार्रवाई-
अपात्रों को फर्जी तरीके से आवास देने का गंभीर मामला-
महराजगंज में डीएम ने भ्रष्टाचार में डूबे 6 ग्राम प्रधानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया है। इनमें लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के पांच ग्राम प्रधान और बृजमनगंज ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान ने धांधली कर अपात्रों को आवास दे दिया था।
जांच में सही ढंग से स्पष्टीकरण न देने पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के सिंहपुर की प्रधान विजय लक्ष्मी सिंह,बरगदवा विशुनपुर के प्रधान रबिश,सोंधी के प्रधान अरूण कुमार,जंगल गुलरिहा की प्रधान प्रमिला,राजमंदिर के प्रधान बजरंगी जायसवाल एवं बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के लौह के प्रधान मनोज कुमार के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इन सभी प्रधानों ने अपात्रों के खाते मे मनमानी ढंग से धनराशि दिया था। शिकायत के बाद डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच डीएम ने जिले के आलाधिकारियों को जाँच भी सौंप दिया है।
इस भ्रष्टाचार में संलिप्त कुछ ग्राम पंचायत अधिकारियों व ब्लाक के आलाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। प्रधानों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। डीएम के दिशा-निर्देश में जनपद के आला अधिकारी ने जांच शुरू कर दिए हैं।