95000 लोगों को मिलेगा अपना पक्का मकान,386 करोड़ मंजूर-सीएम योगी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार-लखनऊ-
योगी सरकार का दिव्यांगों को बड़ा तोहफा,95000 लोगों को मिलेगा अपना पक्का मकान;386 करोड़ मंजूर
Publish:wed,30 Aug 2023 05:30 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लोगों को मकान देने की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 65 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को आवास मुहैया कराए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 95533 लाभार्थियों के लिए प्रथम किस्त के रूप में 386 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई.
वहीं,चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत कुल 95,533 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाने की तैयारी है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पाने में वंचित लोगों को प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)के तहत आवास मुहैया कराए जा रहे हैं।
386 करोड़ मंजूर-योजना के तहत वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक आवास उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 95,533 लाभार्थियों के लिए प्रथम किस्त के रूप में 386 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति भी की प्रदान की जा चुकी है।
इन लोगों को दिया जा रहा है आवास–
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा,कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया, मुसहर,कोल,सहरिया,थारू,लोहार,चेरो,बैगा,नट,बैगा,दिव्यागंजन, कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वंचित परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
योजना के तहत लखीमपुर खीरी,प्रयागराज,जौनपुर,वाराणसी, मीरजापुर,बलरामपुर,कानपुर देहात,कानपुर नगर एवं सोनभद्र क्लस्टर में आवास का निर्माण कराया गया है।
डेस्क-समाचार-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-