यूपी में- डीजी,एडीजी रैंक के आधे दर्जन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-लखनऊ-उत्तर-प्रदेश-
उत्तर प्रदेश में डीजी और एडीजी रैंक(DG and ADG rank Transferred)के छःवरिष्ठ आईपीएस (IPS)अफसरों के तबादले-किए गए.
जानकारी के मुताबिक,आनंद कुमार,डीजी कारागार-प्रशासन को डीजी अग्निशमन सेवा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया-
1-गोपाल लाल मीना आईपीएस 1987 बैच के अफसर को मानवाधिकार आयोग,उत्तर-प्रदेश,लखनऊ से स्थानांतरित करके पुलिस महानिदेश,सीबीसीआईडी बनाया गया है.जिनकी पदस्थापना लखनऊ,यूपी में होगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-लखनऊ-
2-आनंद कुमार 1988 बैच के आईपीएस हैं,वर्तमान में वह पुलिस महानिदेशक जेल,प्रशासन एवं सुधार सेवाएं हैं.उन्हें पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस का अतिरिक्ति प्रभार दिया गया है-
3-राजेंद्र पाल सिंह,1987 बैच के आईपीएस ईओडब्ल्यू महानिदेशक हैं,उन्हें पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है-वह 31 अगस्त सुजानवीर सिंह के रिटायर होने पर अपने पद की जिम्मेदारी लेंगे.
R.India News-
4-राजकुमार विश्वकर्मा आईपीएस 1988 बैच के हैं. वर्तमान में वह डीजी/अध्यक्ष यूपी पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी के साथ पुलिस महानिदेश फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं,अब उन्हें ईओडब्ल्यू यूपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है-
5-सुश्री रेणुका मिश्र,1990 बैच की आईपीएस हैं और वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक,यूपी पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड,लखनऊ की जिम्मेदारी निभा रही हैं.अब उन्हें अपर महानिदेशक एसआईटी के पद पर तैनाती की गई है.
6-रामकृष्ण स्वर्णकार,1996 बैच के आईपीएस हैं,वर्तमान में वह अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर हैं, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड बनाया गया है.
रफ्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क लखनऊ-