महराजगंज- फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के सहारे नौकरी हथियाने वाला सहायक अध्यापक का खुलासा-मुक़दमा दर्ज-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
स्लग-फ़र्जी शिक्षक फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के सहारे नौकरी करने का खुलासा-
सहायक अध्यापक पर मुक़दमा दर्ज करने का आदेश-पद मुक्त भी किया गया-
एंकर-फर्जी नियुक्ति के मामले में बीएसए ओपी यादव ने बुधवार को पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डोमरा के सहायक अध्यापक प्रेमचंद्र शुक्ला को बर्खास्त कर दिया-प्रथम नियुक्ति से ही तिथि से ही सेवा समाप्त कर पद मुक्त कर दिया गया है-
इस मामले में बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश बीएसए ने बीईओ को जारी कर दिया है-
आपको बताते चलें कि प्रेमचंद्र शुक्ला की बतौर सहायक अध्यापक 16 अगस्त 2014 में सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़हरा रानी में नियुक्ति हुई थी।यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में चयनित होने के बाद प्रेमचंद्र शुक्ला का पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डोमरा में ट्रांसफर कर दिया गया। इसी दौरान शिकायत मिली कि प्रेमचंद्र शुक्ला के नाम का ही शिक्षक उन्नाव जिले के प्राथमिक विद्यालय ऊगू द्वितीय शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर चौरासी में कार्यरत है। दोनों का नाम-पता के अलावा जन्मतिथि,पैनकार्ड एक ही मिल रहें हैं-
अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने 13 जुलाई 2021 को पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डोतरा में तैनात शिक्षक प्रेमचंद्र शुक्ला का वेतन रोक दिया। 22 जुलाई को सुनवाई के लिए नोटिस जारी हुई लेकिन पनियरा क्षेत्र में तैनात फ़र्जी शिक्षक सुनवाई में शामिल नहीं हुआ। उन्नाव जनपद में कार्यरत शिक्षक ने अपने नाम-पता का प्रमाणित दस्तावेज डाक से भेजा भेजा था-इस मामले में 26 जुलाई को फिर से सुनवाई की तारीख तय हुई। लेकिन फिर भी पनियरा क्षेत्र का शिक्षक उपस्थित नहीं हुआ और बाद में फ़र्जी दस्तावेज़ के सहारे नौकरी कर रहे प्रेम चंद शुक्ला का फ़र्ज़ी दस्तावेजों के प्रमाणिकता को गहन जांच करने के बाद को बुधवार को बर्खास्त कर पद मुक्त कर दिया गया-और मुकदमा दायर करने का भी आदेश दे दिया गया-
R.India News-
पूरे मामले में जब रफ़्तार इंडिया न्यूज़ प्रदेश प्रभारी गुरुचरन प्रजापति द्वारा बीएसए महराजगंज ओपी यादव-से फ़र्ज़ी शिक्षक के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि फ़र्जी दस्तावेज के सहारे पनियरा क्षेत्र में प्रेम चंद शुक्ला नाम का सहायक शिक्षक नौकरी कर रहा था जिसका सूचना प्राप्त होते ही उसके दस्तावेजों(प्रमाणपत्रों)का एसटीएफ़ द्वारा गहन जाँच कराकर बर्खास्त कर दिया गया-और मुकदमा पंजिकृत कर कानूनी कार्यवाही की गई-
रफ़्तार इंडिया महराजगंज-यूपी-