ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष,जिले में विकास को लेकर सीएम से मिले-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज,
महराजगंज-पनियरा-
ब्लॉक प्रमुख संघ महराजगंज के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर मुलाक़ात कर ब्लॉक के विकाश कार्यों में तेज़ी लाने के लिए चर्चा किया।
महराजगंज के विकास योजनाओं व राजनीतिक विषयों पर उन्होंने सभी क्रमवार एक-एक कर चर्चा किया।
ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष वेदप्रकाश सुक्ला ने बताया कि मुखमंत्री ने विकास कार्यों के लिये हमसब का मार्गदर्शन किया साथ ही पनियरा दुर्गा मंदिर से अकट्हवा तक एवं खुटहा से चौरी तक मार्ग चौड़ीकरण तथा महुअवा शुक्ल टेमर पुल के निर्माण व भिटौली विशुनपुरा हनुमानगढ़ी मार्ग के निर्माण व घुघुली बैकुंठी घाट व शवदाह गृह तथा सी.सी.रोड निर्माण एवं घुघुली ब्लॉक में सभागार निर्माण,विद्युत बिल बढ़ोतरी की समस्या आदि मांगो को रखे,जिसे मुख्यमंत्री योगी ने बहुत गंभीरता से सुना और त्तकाल कार्य को करवाने के लिए अधिकारियों को बुलाकर दिशानिर्देश दिया ।
साथ में घुघुली के ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल,परतवाल के ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा,सदर के ब्लॉक प्रमुख विवेक गुप्ता, निचलौल के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरीश यादव ने भी अपने ब्लॉकों में विकास के कार्यों में तेज़ी लाने के लिए चर्चाएं की-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-