सीएम योगी के ताबड़तोड़ तबादले,महराजगंज के जिलाधिकारी बदले-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-डेस्क-लखनऊ-
सीएम योगी ने किए ताबड़तोड़ तबादले,कई जिलों के डीएम और मुख्यविकाश अधिकारी बदले-
Updated Sat,30 Sep 2023 10:01 AM IST
उत्तर प्रदेश में कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले गए हैं। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार महाराजगंज से बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा,जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे,उन्हें महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। फतेहपुर,सुल्तानपुर,महाराजगंज,बाराबंकी,झांसी व बरेली के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है-
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा,जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे,उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।
आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-लखनऊ-