महात्मा गांधी के जन्मदिन के पूर्व निकाली गई रैली-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
महात्मा गांधी के जन्मदिन के पूर्व निकाली गई रैली
पनियरा(महराजगंज)।
सरकार व विभाग के निर्देशानुसार रविवार को महात्मा गांधी के जन्मदिन के पूर्व पनियरा इण्टर कालेज मन्नान खां विद्यालय के छात्र /छात्राओ द्वारा रैली निकाल कर स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक किया ।
रैली के पूर्व विद्यालय परिसर में छात्र/छत्राओ ,विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य आफ़ताब आलम खां ने झाड़ू लगा कर सफाई किया ।
रविवार को विद्यालय में उपस्थित छात्र/छत्राओ को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य आफ़ताब आलम खां ने कहा कि महात्मा गांधी के जन्मदिन के पूर्व विद्यालय में रैली निकालना व साफ सफाई कराने के पीछे सरकार की मंशा है कि अपना देश,प्रदेश व गांव पूरी तरह से स्वच्छ रहे ।
सरकार की मंशा को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए हम सबका सहयोग आवश्यक है ।जब हम जागरूक होंगे और अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करेंगे तो सरकार की मंशा पूरी तरह से सफल हो जाएगी ।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगो मे रामनरायन सिंह,जयनाथ प्रजापति,सुनील गुप्ता,देवीदीन प्रजापति,जलालुद्दीन,औसाफ आलम खां सोनू,शिवम जायसवाल,महेन्द्र प्रताप सिंह,हीरालाल,शिवनरायन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
फोटो –
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-