लकड़ी माफ़िया पर वन विभाग की कड़ी कार्यवाही-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-ब्यूरों महराजगंज-
पनियरा थाना क्षेत्र में बाक़ी रेंज में बगैर परमिट लिए हरे पेड़ों की कटान का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
वन विभाग व पुलिस की साठगाठ से यहा दिनदहाड़े प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर अवैध ढंग से आरा चल रहा है।
लकड़ी ठेकेदार जिम्मेदार विभागों से रसूख के बल पर बिना परमिट के पेड़ों को काटने की अनुमति ले लेते हैं और आनन-फानन उसे काट कर ठिकाने लगा देते हैं। क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों पेड़ काटकर ले जाए जा रहे हैं। वन विभाग के लिए महकमे के किसी उच्चधिकारी से यदि कोई शिकायत भी करता है तो वह कार्यवाही की बजाय लकड़कटों को बचाने में लग जाते है। यहा विगत कई साल से एक ही बीट में जमे आरक्षियों से लकड़ी ठेकेदारों की अच्छी खासी पहचान बन गई है। जिससे वह हरे पेड़ों की कटान से नहीं डरते हैं।
अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटान से क्षेत्र से हरियाली ही नहीं नष्ट हो रही है अपितु पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जा रही है। पेड़ों की अवैध कटान के बारे में डीएफओ से शिकायत की गई है
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-