अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर,प्राण प्रतिष्ठा से पहले नए पुजारियों की होगी भर्ती-
1 min read *रफ़्तार इंडिया न्यूज़-अयोध्या-*
*रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापाति-गोरखपुर-उत्तर-प्रदेश-*
*अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर,प्राण प्रतिष्ठा से पहले नए पुजारियों की नियुक्ति जरूरी-*
*इच्छुक उम्मीदवार के आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर 2023 तक है-*
Ayodhya Ram mandir:अयोध्या में बन रहे भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में पुजारियों की भर्ती की जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए सेवकों की भर्ती कर रहा है।
ट्रस्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को 06 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। विशेष ट्रेनिंग के बाद ही पुजारियों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को इस दौरान 2000 रुपये हर महीने दिया जाएगा।
*आयुसीमा और पात्रताएं-*
पुजारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसे रामानंदीय परंपरा से दीक्षा लिया होना चाहिए। इसके साथ गुरुकुलीय शिक्षा से होना चाहिए। बता दें कि अयोध्या में रामलला की पूजा वैष्णव मत के रामानंदीय परंपरा से होती है। उम्मीदवार अगर अयोध्या से होंगे तो उन्हें तरजीह दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों के रहने खाने की व्यवस्था तीर्थ क्षेत्र द्वारा की जाएगी।-
*क्या क्या होगी-*
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा-
उम्र सीमा 20 से 30 साल होनी चाहिए-
अयोध्या के रहने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी-
प्रशिक्षण के दौरान 2000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी-
प्रशिक्षण के दौरान आवास और भोजन की व्यवस्था मिलेगी-
पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा दी जाएगी-
प्रशिक्षित अर्चक प्रमाण पत्र दिया जाएगा-
श्रीरामानंदीय दीक्षा से युक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा-
प्रशिक्षण के बाद तय प्रक्रिया के तहत चयन होगा-
यह प्रशिक्षण कुल 6 महीनों का होगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-अयोध्या-