भारत,इंग्लैंड क्रिकेट के चलते लखनऊ,PET के 38 सेंटर निरस्त-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज-डेस्क-लखनऊ-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
भारत-इंग्लैंड मैच के चलते PET परीक्षा के 38 सेंटर निरस्त, लखनऊ के सेंटर दूसरे जिलों में शिफ्ट होंगे-
इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। उसी दिन लखनऊ में PET परीक्षा आयोजित होगी। 76 सेंटर में से 50 प्रतिशत सेंटर को नजदीकी जिलों में शिफ्ट करा दिया गया है। दूसरे जिलों में शिफ्ट होने वाले सेंटर इकाना के आस-पास के है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों और मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या रोज से तकरीबन पांच लाख ज्यादा हो सकती है। इसी के साथ वाहन की पचास हजार वाहनों के भी पहुंचने की उम्मीद है।
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के प्रति लोगों में कितनी दीवानगी है,इसकी बानगी इसी से जानी जा सकती है कि राजधानी में सभी बड़े होटल के 500 से ज्यादा कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं। जिनमें सेलिब्रिटी से लेकर बड़े उद्योगपति एवं नेता तक मैच देखने के लिए रहेंगे। ऐसे हालातो को देखते हुए पीईटी परीक्षा के आधे सेंटर निरस्त कर दिए गए हैं। पुलिस ने जाम के झाम से लोगों को बचाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-