पनियरा में डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
1 min readमहाराजगंज नगर पंचायत पनियरा में नहर चौराहे चौराहे से 200मीटर उत्तर दिशा में एक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ है
आपको बता दें पनियारा में डिजिटल लाइब्रेरी बनने से उन बच्चों को लाभ होगा जो बच्चे गोरखपुर एवं अन्य शहरों में जाकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे उन्हें अब पनियारा में ही एक अनुकूल वातावरण में पढ़ने का सुविधा उपलब्ध होगा बता दे की संकल्प लइब्रेरी के नाम से यह लाइब्रेरी पनियारा के बच्चों को अनुकूल वातवरण के साथ फ्री वाईफाई इंटरनेट, एयर कंडीशन रूम, प्रशनल टेबल, एवं कम्पटीशन के किताबों के साथ साथ तमाम सुविधा उपलब्ध कराएगा जिससे बच्चों को किसी भी नौकरी की तैयरी करने में आसानी हो.
आज संकल्प लइब्रेरी के उद्घाटन में बसपा नेता असलम अंसारी पहुँचे जो पनियारा में लाइब्रेरी बनने से इस लाइब्रेरी की काफ़ी प्रसंशा भी कीये।