अभाविप ने आयोजित किया दीपदान कार्यक्रम-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
गोरखपुर महानगर,9 नवम्बर,2023-
अभाविप ने आयोजित किया दीपदान कार्यक्रम-
2100 दीयो से जगमगा उठा विश्वविद्यालय परिसर-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दीपदान कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित किया गया।
अभाविप द्वारा आयोजित दीपदान कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक,छात्र तथा कर्मचारियों द्वारा 2100 दीप प्रज्ज्वलित किया गया दीपदान कार्यक्रम में पूरे विश्वविद्यालय परिसर को अभाविप कार्यकर्ताओं तथा छात्रों द्वारा दीप मालाओं से सजाकर प्रकाशमय कर दिया गया।
अभाविप गोरक्ष प्रांत की प्रांत अध्यक्ष प्रो.सुषमा पांडेय ने कहा कि,”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही भारत की संस्कृति,भारत की सभ्यता को सहेजने का कार्य किया हैं,अभाविप गोरखपुर गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक गौरव की अनुभूति प्राप्त हो रही हैं। दीपावली महापर्व बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है। उन्होंने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि हिंदू समाज में हर दिन किसी पर्व के रूप मे होता है हर दिन उत्सव मनाने की रीति रिवाज सनातनी व्यवस्था में सदियों से चली आ रही है,त्यौहार भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।”
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव,विश्वविद्यालय मुख्य नियंता प्रो.सतीश पांडेय,प्रो.अजय शुक्ला,प्रो.शरद मिश्रा,प्रो.गोपाल प्रसाद, प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड,प्रांत मीडिया संयोजक अनुराग मिश्रा सहित इत्यादि शिक्षक तथा छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-