दीपावली को शुभ बनाने के लिए,हर चौराहों पर मुस्तैद दिखे पुलिस के जवान-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-उत्तर प्रदेश-
लेख-जर्नलिस्ट गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज के सभी पाठकों को छोटी दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं-
अपनों के लिए हर वादे तोड़ के आया हूँ,
मैं खाकी हूँ-
आपके लिए अपनों को रोता छोड़ आया हूँ।
दिन हो या रात,धूप हो या बरसात
आपकी सेवा के लिए पुलिस है आपके साथ।
हमारी दीपावली को शुभ बनाने के लिए सड़कों पर मुस्तैद हैं पुलिस के जवान-
अपने घरों से दूर हम सबकी सुरक्षा में तैनात इन जवानों को भी कहिए हैप्पी दीपावली-
महराजगंज-दीपावली की खुशियां पूरे शबाब पर है,तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने अंतिम पड़ाव की तरफ़ है। मिठाइयों से लेकर पटाखो एवं मुर्तियों रंग बिरंगे इलेक्ट्रिक लाईटें चौराहों को मानो अपने आप मे अलग अद्भुत रूप धारण किए हुए सजाई दिख रही है वहीं पूजा के लिये माला और लक्ष्मी जी की नई-नई आकर्षक प्रतिमा भी लोगों को खूब भा रहा है हर तरफ उत्सव का माहौल ही माहौल व्याप्त हो रहा है-
बाजारों में चहल-पहल और रौनक भी देखने को मिला है। सड़कों पर भीड़ इतनी की पूछो ही मत लेकिन इतनी भीड़ होने के बाद भी कहीं कोई भगदड़ या अराजकता नही है क्योंकि सबको इत्मीनान है कि सड़कों और चौराहों पर पुलिस के जवान हमारी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जगह-जगह मौजूद हैं।
आपके त्यौहारों को रौशन करने के लिए मुस्तैद पुलिस के जवानों का परिवार भी दीपावली मनाने में व्यस्त हैं लेकिन हमारे और उनके परिवार में फर्क बस इतना है कि हमारे घर के सभी दीपक इकट्ठे होकर पूरा घर रौशन कर रहे है तो उनके घर का दीपक हमारे आपके लिए कहीं सड़कों या चौराहों पर रौशनी के लिए जल रहा है।
सुबह की दांत कपकपाती ठंड हो या दोपहर की धूप या फिर रात का सन्नाटा,ये हमारी आपकी और कानून की हिफाज़त लिए ही अपने घरों से दूर हैं अपने बच्चों,परिवारों से दूर हैं और सबसे बड़ी बात रौशनी के इस त्यौहार को अपनों से दूर रहकर भी हम लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तटपर मौजूद हैं।
ये हमारे शहर के गली मोहल्लों में सड़कों पर मुस्तैदी से खड़े हैं तभी हम सब अपने घरों में चैन से हैं और बिना किसी फिक्र के दीपोत्सव का महापर्व पूरा देश मना रहे हैं। इसलिए आज जब हम सब अपने घरों से बाहर निकलें और आपको सड़क के किसी छोर पर पुलिस का कोई जवान खड़ा दिखाई दे तो उसे हैप्पी दीपावली ज़रूर कहें।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-