बुधवार देर रात,14 IPS अफ़सरों का हुआ तबादला-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार-लखनऊ-
07/12-23-वृहस्पतिवार-
04:29am-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-यूपी-
शासन ने बुधवार देर रात महराजगंज,अंबेडकरनगर और हाथरस के एसपी समेत 14 आईपीएस का तबादला कर दिया। आईजी सीबीसीआईडी के.सत्यनारायण को वहीं एडीजी बना दिया गया है। इसी तरह प्रयागराज कमिश्नरेट में उपायुक्त पवन कुमार को वहीं पर अपर पुलिस आयुक्त बना दिया गया है।
इसी तरह प्रयागराज कमिश्नरेट में उपायुक्त पवन कुमार को वहीं पर
शासन ने बुधवार देर रात महराजगंज,अंबेडकरनगर और हाथरस के एसपी समेत 14 आईपीएस का तबादला कर दिया। आईजी सीबीसीआईडी के.सत्यनारायण को वहीं एडीजी बना दिया गया है। इसी तरह प्रयागराज कमिश्नरेट में उपायुक्त पवन कुमार को वहीं पर अपर पुलिस आयुक्त बना दिया गया है।
बांदा के डीआईजी रेंज विपिन कुमार मिश्रा को वाराणसी में डीआईजी पीएसी बनाया गया है। गाजियाबाद में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को पीटीएस मेरठ भेजा गया है। वाराणसी के डीआईजी पीएसी अजय कुमार सिंह को बांदा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। पीटीएस मुरादाबाद की एसपी कल्पना सक्सेना को गाजियाबाद का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। महराजगंज के एसपी डाॅ. कौस्तुभ को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है।
आगरा के अपर पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीना को महराजगंज का एसपी बनाया गया है। गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है। अंबेडकरनगर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा को एसपी साइबर क्राइम बनाया गया है। हाथरस के एसपी देवेश कुमार पांडेय को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। एसपी नियम एव॔ ग्रंथ निजाम हसन का पीटीएस मेरठ के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश रद कर दिया गया है।
कानपुर में एसपी एलआईयू अरविंद मिश्रा को पावर कार्पोरेशन भेजा गया है। आजमगढ़ के एसपी एलआईयू शैलेंद्र कुमार राय को पीटीएस मेरठ भेजा गया है। सहकारिता प्रकोष्ठ में तैनात चंद्र प्रकाश शुक्ला को आजमगढ़ में एसपी एलआईयू बनाया गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-लखनऊ-यूपी-