GIDA के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम योगी देंगे,950करोड़₹.का सौगात-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गिडा-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
30नवंबर-2023-बृहस्पतिवार-
गिडा-गोरखपुर-
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गिडा के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम योगी देंगें 950करोड़ का सौगात-
गिडा में 34वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर-
आज बृहस्पतिवार को गिडा की 34 वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 950करोड़ के परियोजनाओ का लोकार्पण करेंगे.
500सौ करोड़ के नए निवेशकों को आवंटन पत्र का वितरण करेंगें-
स्किल डेवलपमेंट के लिए आईआईटी एवं प्लास्टिक पार्क के विकास हेतु गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए एम ओ यू.साइन करेंगे-
व्यवसायिक परियोजनाओं को ऑनलाइन सेवा पोर्टल एवं 250अन्य विभागों के प्रदर्शनियों एवं ट्रेड शो का शुभारंभ भी करेंगें-
जिससे बड़ी संख्या में युवकों को रोजगार के अवसर पढ़ेंगे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गिडा-गोरखपुर-