अभाविप गोरक्षप्रान्त के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
20 दिसम्बर 2023,गोरखपुर महानगर।
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
अभाविप गोरक्ष प्रान्त के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का अमृत महोत्सव वर्ष में 07 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच दिल्ली के बुराड़ी मैदान में 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत का 63वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें नवीन प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा हुई।
आज अभाविप गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन प्रांत कार्य कार्यकारिणी का स्वागत समारोह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित किया गया। इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा गणेश चौराहा, इंदिरा बाल बिहार,शास्त्री चौक,अंबेडकर चौक,छात्र संघ चौराहे पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
अभाविप गोरक्ष प्रांत के नव निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाला विश्व का सबसे विराट छात्र संगठन है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देश भक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने के लिए निरंतर सतत प्रयास करता है।
अभाविप गोरक्ष प्रांत के नव निर्वाचित प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है क्योंकि व्यक्ति में पद का मद और दायित्व का बोध होता है। अभाविप ने देश की छात्रशक्ति को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया है,अभाविप ने देश में हुए सकारात्मक परिवर्तनों का वाहक रहा है।
कार्यक्रम का आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही तथा मंच संचालन महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव ने किया।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव,सुषमा पांडेय,डॉ.अनुपम सिंह,रुकमीणी चौधरी,डॉ.राजेश सिंह,डॉ.दीपेंद्र मोहन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-