गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
22/12-2023-शुक्रवार-
महराजगंज-पनियरा-
गणित दिवस पर हुई ज्ञान प्रतियोगिता
पनियरा (महराजगंज)-
राष्ट्रीय गणित दिवस(महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती)के उपलक्ष्य में स्थानीय पनियरा इण्टर मीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय में गणित ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई ।
(ये दिवस गणित से प्रेम करने वाले श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है.भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास में हुआ था.)
जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 बी के छात्र शानिराज को विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया ।
प्रबन्धक खां ने इसके अतिरिक्त टाप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छत्राओ क्रमशः शिवांकुर कक्षा11,तन्नू राय व आसुतोष राव कक्षा 12,आसुतोष गुप्ता कक्षा10,आसिष कन्नौजिया कक्षा 11, दुर्गेश कन्नौजिया,स्वाति व आरिफ कक्षा 9 व नरसिंह कक्षा 10 को भी पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया ।
इसके पूर्व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक क्रमशः जयनाथ प्रजापति , रामनरायण सिंह व शिवनरायन वर्मा,गणित प्रवक्ता मो० सैफ ने महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित श्रद्धा सुमन अर्पित किया जबकि गणित ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमशः धर्मेन्द्र गुप्ता,राजेश भारती,जगदीश चौहान,सुनील गुप्ता, उपदेश चौरसिया,देवीदीन व औसाफ आलम खां उर्फ सोनू का योगदान सराहनीय रहा ।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने गणित ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छत्राओ व टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराने वालों को निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-