भाकियू नेता रामअशीष को छोड़ने की जिलाध्यक्ष ने शासन से लगाई गुहार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
26/12-2023-मंगलवार-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति महराजगंज-
भारतीय किसान यूनियन के जिलामहासचिव के अनायास गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मीले जिलाध्यक्ष सुरेश चंद सहानी-
पूरा मामला-
(20-12-2023-की रात का वारदात-
महराजगंज-पनियरा-बीते रविवार को पनियरा थाने अंतर्गत ग्राम बैदा के रहने वाले गुलशन नाम के छब्बीस वर्षीय युवक की लास मिलने से युवक के परिवार ने युवक की हत्या करने कि आशंका जताई थी-
परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा कि युवक की हत्या करने के इरादे से कूटरचित योजना तैयारकर मारपीट कर हत्या कीया गया है-
अगले दिन 21/12/2023 को जब पुलिस द्वारा परिवार को कोई मदद मिलता हुआ नही दिखाई दिया तो परिवार वालों ने पुलिस कार्यवाही से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए-
शव को लेकर चक्का जाम करने की कोशिश किया-
चक्का जाम की सूचना पर अपने दल-बल के साथ पनियरा एसओ मौके पर पहुंचकर बीच वचाव करने लगे-
भीड़ को बेक़ाबू करने में असमर्थ एसओ पनियरा ने तीन थानों की पुलिस फ़ोर्स को बुलाकर भीड़ को काबू किया-
जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच पुलिस लाठी चार्ज व ग्रामीणों के जबाबी कार्यवाई में पथराव जैसी हृदयवीरादत संघर्ष के नजारे देखे गए-
जिसमें महरजगंज एडिसन एसपी अतीस कुमार ने घटना क्रम की मोर्चा सम्भाल रहे थे-
जिसको लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को नामज़द व सैकड़ो लोगों पर अज्ञात मुकदमा दर्ज कर लिया-
नामज़द व्यक्तियों को त्तकाल क़ानूनी कार्यवाही करते हुए पनियरा पुलिस ने जेल भेज दिया था-
जेल भेजे जाने वालों में भारीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष की जेल भेजे जाने से भाकियू के कार्यकर्ताओं में काफ़ी नाराज़गी जताते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश चंद सहानी के नेतृत्व में-
जिला मुख्यायल पर अधिकारियों से मिलकर अति शीघ्र रिहा करने की मांग किया-
पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश चंद सहानी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के नेता रामआशीष एक ईमानदार नेता हैं-
पनियरा पुलिस ने ज़बरन उनको अभियुक्त बना कर बिना किसी सबूत,के जेल भेजने का काम किया है-
जिलामहासचिव के अति शिघ्र रिहाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिले-
जिलाध्यक्ष सुरेश चंद ने बताया कि भाकियू जिला महासचिव के गांव के बगल में संगीन वारदात की सूचना मिलने पर परिवार वालों का ढांढस बांधने के लिए परिवार वालों से मिले थे-
इस वारदात से किसी तरह की अराजकता फैलाने में किसी तरह का हाथ न होने के बावजूद भी पुलिस मनमाने तरीके से अभियुक्त बनाकर जेल भेजने का काम किया है-
पनियरा पुलिस की एक समाजिक व्यक्ति को अपने द्वेष में जेल भेजना मुजुरी में पुलिस का तांडव है-
पुलिस के इस रवैए में सुधार करते हुए जनता और प्रशासन से सामंजस्य बनाना अति आवश्यक है-
उन्होंने यह भी कहा कि अगर जिला महासचिव की बाइज्जत रिहा नही क्या गया तो भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्तओं द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा-
जिसकी समस्त जिम्मेदारियां शासन प्रशासन की होगी-
जिलाधिकारी महराजगंज को भाकियू जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन-
वही पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना महराजगंज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में जांच टीम लगाई गई है जल्द ही मामले में जांचकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-