सीएम योगी का आदेश-विकास कार्यों के शिलापट्ट पर अधिकारियों के नही रहेंगे नाम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-लखनऊ-
28/12-23-Thu-
02:23-pm-
Pabliced by-jarn.Gurucharan Prajapati up-
डेस्क-लखनऊ-
विकास कार्यों के शिलापट्ट पर अब अधिकारीयों का नही लगेगा-
योगी सरकार का नया फरमान,सभी डीएम को आदेश पत्र जारी-
नेताओं का ही नाम रहेंगें शिलापट्टों पर-
विकास कार्यों के लिए लगाए जाने वाले शिलापट्ट को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब इन शिलापट्ट पर अधिकारियों का नाम लिखने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी किसी का भी नाम इस शिलापट्ट पर नहीं होगा।
विधायक का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्षेत्रीय विधायक का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा। यही नहीं महापौर व अध्यक्ष के नाम का फांट साइज (आकार) भी इन्हीं के बराबर होगा। नगर विकास विभाग की ओर से सभी यह शासनादेश जारी कर दिया गया है। सभी जिलों के डीएम और निकाय के अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी किए गए शासनादेश के अनुसार नगर विकास विभाग द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलापट्ट लगाने में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री के साथ ही क्षेत्रीय विधायक का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाए।
सख्ती से किया जाना चाहिए व्यवस्था का पालन
मुख्यमंत्री के बाद नगर विकास मंत्री और फिर क्षेत्रीय विधायक का नाम होगा। अगर नगर निगम है तो महापौर,नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष का नाम लिखा जाएगा और यह सभी का आकार एक समान हो। मालूम हो कि विकास कार्यों के लिए लगाए जाने वाले शिलापट्ट पर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता व अधिशासी अधिकारी के नाम भी शिलापट्ट पर लिखे जा रहे हैं। शासन ने इस पर नाराजगी जताई है और अब इस व्यवस्था को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।